जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत बोरियाकला एवं अभनपुर में शिविर आयोजित, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की बड़ी घोषणाएं

Spread the love

14 मई 2025 

रायपुर। “सुशासन तिहार 2025” के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को बोरियाकला और अभनपुर में जनसमस्या समाधान शिविरों में भाग लिया। इन शिविरों में आमजन से सीधा संवाद करते हुए सांसद ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

 

गर्मी के मद्देनज़र जल और विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतें प्रमुख रहीं, जिस पर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को इन आवश्यक सेवाओं में कोई असुविधा न हो। इसके अलावा पेंशन, राशन कार्ड, आधार, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, तालाब संरक्षण एवं क्षेत्र सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर भी शिकायतें सामने आईं।

 

बोरियाकला में घोषणाएं:

 

माना बस्ती में पेयजल पाइपलाइन हेतु 15 लाख रुपए (सांसद निधि से)

 

धरमपूरा गांव में मितानिन भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए

 

माना बस्ती में सीसी रोड एवं नाली निर्माण हेतु 10 लाख रुपए (विधायक निधि से)

 

बोरियाकला सतनामी समाज मुक्तिधाम में शेड एवं डांडिया तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपए (मनरेगा से)

 

ग्राम पंचायत नकटी में तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 10 लाख रुपए

 

बांझी तालाब से सेजबहार तक पहुंचमार्ग निर्माण के लिए 15 लाख रुपए

 

 

अभनपुर में घोषणाएं:

 

गार्डन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए

 

खेल मैदान निर्माण हेतु 10 लाख रुपए

 

150 एकड़ चारागाह क्षेत्र में पौधारोपण एवं गौ-अभ्यारण निर्माण की योजना

 

सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए

 

अभनपुर शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का चार लेन विस्तार करने के निर्देश

 

 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार जनसरोकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। समाधान शिविरों से जनता को त्वरित राहत मिल रही है और योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुँच रहा है।

 

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, बीज, कृषि किट एवं स्वरोजगार किट वितरित कर उन्हें सशक्त किया गया। सांसद ने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सार्थक होती हैं जब उनका लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचे।

 

उपस्थित गणमान्यजन:

 

कार्यक्रम में विधायक  मोतीलाल साहू,  इंद्र कुमार साहू, आरडीए अध्यक्ष  नंद कुमार साहू, वरिष्ठ नेता  अशोक बजाज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  संदीप यदु, जनपद पंचायत अध्यक्ष  शकुंतला सेन, नगर पालिका अध्यक्ष  उत्रसेन गहिरवारे, उपाध्यक्ष  बलविंदर गांधी, सरपंच  हिमांचल साहू सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

 

यह शिविर शासन की जन-समर्पित कार्यशैली का उदाहरण बनकर जनता के

बीच भरोसे और सहभागिता का संदेश लेकर आया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *