विधायक दीपेश साहू स्वर्ण पदक वितरण सम्मान समारोह में  शामिल हुए छात्र छात्राओं को दी शुभकामनाएं

Spread the love

 

 

N bharat news,,,,,बेमेतरा, दिनांक 25/04/2025:

शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, बेमेतरा में एक गरिमामय कार्यक्रम स्वर्ण पदम वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री दीपेश साहू जी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं बैज लगाकर स्वागत किया गया।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय की विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 14 प्रतिभावान विद्यार्थियों आशीष कुमार, अंजू चहल, कु. रेणुका, प्रीति, मीनाक्षी, हर्षा शर्मा,दुर्गा, अनित कुमार, चांदनी, लुकेश्वरी, लीना, अविनाश कुमार कु. दुर्गा, हर्षिता केसर को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र, नारियल एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। विधायक श्री साहू ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा, “मैं इन सभी 14 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। यह सम्मान न केवल आपके परिश्रम का प्रतीक है, बल्कि आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।” उन्होंने आगे कहा, “जो विद्यार्थी आज शीर्ष स्थान पर हैं, उन्हें देखकर बाकी छात्र भी मेहनत करें और आने वाले समय में खुद को साबित करें की हम भी आगामी समय मे एक बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैँ । कॉलेज का अनुशासित वातावरण ही यहाँ की सबसे बड़ी विशेषता है, जहाँ विद्यार्थी एकाग्रचित्त होकर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।”

श्री साहू ने छात्रों को मोबाइल, सोशल मीडिया और व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि पढ़ाई एकाग्रता और समर्पण की मांग करती है। उन्होंने कहा, “दुनिया सिर्फ सफलता देखती है। यदि आप अपने सपनों को स्पष्ट रूप से नहीं देखेंगे, तो उन्हें साकार करना कठिन होगा। सपने देखने के साथ-साथ उन्हें पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाना आवश्यक है।”

 

विधायक ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने 2018 में शिक्षक की नौकरी छोड़कर जनसेवा का मार्ग अपनाया, और जनता का अपार स्नेह ही उन्हें राजनीति में आगे ले आया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने और सकारात्मक सोच रखने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ श्रीमती वीणा त्रिपाठी मैडम ने बताया कि 1997 से स्वर्ण पदक प्रदान किया जाता रहा है ताकि विद्यार्थी भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित हो सके। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के प्रोफेसर जितेन्द्र बारले जी ने किया। इस कार्यक्रम में श्री दिनेश साहू, श्री डी आर साहू, श्री बी आर साहू, श्री एम एफ खान , डॉ डी डी द्विवेदी, सुश्री शैल शर्मा, श्री डी पी जनघेल,श्रीमती ज्योति , डॉ पायल गोस्वामी, डॉ डोसन साहू, आशुतोष शुक्ला समस्त स्टॉफ के साथ साथ छात्र छात्राएं शामिल हुए। भूगोल विभाग के डॉ द्विवेदी सर द्वारा आभार प्रकट किया गया।

 

अंत में विधायक श्री साहू ने महाविद्यालय के विकास हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बेमेतरा जिले में नालंदा परिसर के पर भव्य लाइब्रेरी की निर्माण कार्य शुरू हो जाएगी l वही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगी l अत्याधुनिक लाइब्रेरी की निर्माण से युवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने मे आसानी होंगी l इसके साथ ही खेल मैदान की भी व्यवस्था की जाएगी, जिससे जिले के युवाओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *