स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए की महत्वपूर्ण बैठक

Spread the love

 

 

The Narad News 24,,,,रायपुर, 17 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मंत्रालय, नवा रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के उन्नयन, विद्युतीकरण, और विस्तारीकरण से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की।

 

इस बैठक का उद्देश्य अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर प्रदेश की जनता को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

बैठक के दौरान श्री जायसवाल ने अस्पताल की आधारभूत संरचना को और अधिक मजबूत करने, विद्युतीकरण को उन्नत करने, और चिकित्सालय के विस्तारीकरण से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, आधुनिक तकनीकों, और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, उन्होंने विभागीय समन्वय को और सुदृढ़ करते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सुशासन सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुलभ, सस्ती, और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

 

इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा सुश्री किरण कौशल, स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा महाविद्यालय के डीन, अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधि, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *