N bharat news,,,रायपुर, 11 अप्रैल 2025। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से जिले में चल रहे कृषि योजनाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को फसल चक्र परिवर्तन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने, खाद-बीज का अग्रिम उठाव का लक्ष्य तय कर जल्द से जल्द करने, फसल बीमा लेने किसानों को प्रोत्साहित करने और उद्यानिकी फसलों में नवाचार करने निर्देशित किया।
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन ने कहा कि जिले के नर्सरी को गुणवत्तापूर्ण बनाते हुए आत्मनिर्भर बनाएं ताकि वे लाभ अर्जित कर सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेडिसिनल प्लांट और फ्लोरीकल्चर का क्लस्टर तैयार करें और खाद-बीज का पर्याप्त मात्रा में भंडारण करें। साथ ही मत्स्य विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने निर्देशित किया।
इस दौरान कृषि विभाग, मत्स्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply