SI की नौकरी लगाने के नाम से मामा ससुर ने किया 25 लाख की ठगी

Spread the love

रायपुर,तिल्दा नेवरा –भूषण शर्मा उर्फ राजेश ने अपने ही भांजी के पति के साथ SI की नौकरी लगाने के नाम से लगभग 25 लाख रुपए ठग लिया,जिसकी शिकायत खैरागढ़ थाने में लगभग 9 माह पूर्व दिया गया था। जांच उपरांत मामले को थाना तिल्दा नेवरा भेज दिया गया जांच के बाद आज दिनांक 17 मार्च को FIR कर आरोपी भूषण शर्मा उर्फ राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

बताया जा रहा है कि इस ठगी में कुल 3 लोग शामिल थे जिसमें से धनंजय दिवान पहले ही आत्महत्या कर चुका है, जिसका मार्ग कुम्हारी थाने में कायम किया गया है जिसकी जांच हो रही है तथा अन्य आरोपी जो PHQ में आरक्षक पद पे पदस्त है जो अपने आप को TI बता के प्रार्थी को ये बोल के की मेरे पुलिस अधिकारियों से जान पहचान है SI की नौकरी लगाना कोई बड़ी बात नहीं मेरे लिए।

 

प्रार्थी योगेश तिवारी और उनका भतीजा कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि पैसा लेने सविता दिवान धनंजय ओर भूषण शर्मा अलग अलग सरकारी गाड़ी में आया करते थे प्रार्थी से पैसा उन्होंने चेक के माध्यम ,अकाउंट में और कैस कुल मिला के 25 लाख ले चुके है।

थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंग श्याम ने कहा अपराध में शामिल महिला सविता दीवान की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

सुनिए थाना प्रभारी सितेंद्र सिंह श्याम ने इस मामले में क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *