Breking news,,,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास समेत 14 ठिकानों पर ED की रेड, पुत्र चैतन्य, दामाद समेत समधियो के ठिकानों पर भी आज तड़के छापेमारी

Spread the love

 

N Bharat News,,,,रायपुर: बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। यहाँ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल समेत कई नाते-रिश्तेदारों करीबियों और कारोबारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। सूत्र तस्दीक करते है कि इस वक़्त केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रदेश में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री करप्शन बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल के भिलाई-दुर्ग के ठिकाने महत्वपूर्ण बताये जा रहे है।

 

बताते है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2018-2023 के बीच कई बड़ी योजनाओं में आर्थिक अनियमितताओं और धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की शिकायतों के बाद ED ने दबिश दी है। पूर्व मुख्यमंत्री का नाम 15 हज़ार करोड़ के महादेव ऐप घोटाले और 2200 करोड़ के शराब घोटाले में सीधेतौर पर सामने आया है। हालांकि बघेल दर्जनों घोटालों में शामिल बताये जाते है। इसके चलते ही विपक्षी दलों के नेताओं ने उनका नया नामकरण ‘करप्शन बघेल’ रखा था। पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों अपने इसी नाम से चर्चित है।

 

जानकारी के मुताबिक ED ने कई डिजिटल सबूतों को अपने कब्जे में लिया है, आधा सैकड़ा से ज्यादा ED के वरिष्ठ अफसरों ने अलग-अलग ठिकानों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि सोमवार सुबह केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ ED ने पूर्व मुख्यमंत्री के भिलाई स्थित विभिन्न ठिकानों का रुख किया है। इसमें चैतन्य बघेल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल बताये जाते है। हालांकि एजेंसियों की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उधर छापेमारी से राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से छापेमारी का विरोध करते हुए कहा गया है कि भाजपा के इशारे पर ईडी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपे बघेल के भिलाई निवास पर ईडी पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *