New Bharat news,,,,, रायपुर में 26.12.2024। रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर नगर दक्षिण विधायक सुनील कुमार सोनी ने पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के पेंशन बाड़ा, बैरन बाजार, फौव्वारा चौक रायपुर में हमर अस्पताल एवं जिमखाना क्लब में नवनिर्मित लाईब्र्रेरी भवन का लोकार्पण किया।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं, जो व्यक्ति और समाज के समग्र विकास को सुनिश्चित करती है। इसी दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा।
विधायक सुनील सोनी ने कहा कि निश्चित रूप से इस सर्वसुविधा युक्त अस्पताल, (हमर अस्पताल) में गरीब परिवारों के लोंगो को निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा तथा नवनिर्मित लाईब्रेरी में छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिये उपयुक्त किताबें मिलेंगी।
इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा हेमलता चंद्राकर, सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
Leave a Reply