New Bharat news,,,,,विधायक ने किया लगभग ढाई करोड़ के डामरीकरण का भूमिपूजन
24.12.2024। विधायक सुनील कुमार सोनी ने आज दक्षिण विधानसभा के पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्र. 57 जोन क्र. 4 के अंतर्गत कटोरातालाब, शैलेन्द्र नगर, पुराना राजेन्द्र नगर चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण कार्य लंबाई लगभग 7.50 किमी. राशि 250.64 लाख का सैकड़ों वार्डवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नेताजी चौक में भूमिपूजन किया।
विधायक श्री सोनी ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में वार्डवासियों के मूलभुत सुविधाओं के लिए क्षतिग्रस्त सड़को के डामरीकरण के कार्यो का भूमि पूजन करने निकला हूॅ, इसी तारतम्य में आज नेताजी चौक में भी भूमिपूजन किया गया है और लगातार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नित नये विकास कार्यो का शुभारंभ और लोकार्पण होता रहेगा।
उन्होंने कहा कि विकास शहर की आवश्यकता है, जनता ने भारतीय जनता पार्टी को एकबार फिर भारी मतों से विजयी बनाकर आत्मसात किया है। हम सब मिलकर रायपुर को और अधिक सुंदर बनायेंगे, हमारा शहर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।
उन्होंने कहा कि अधिकारी जवाबदेही के साथ कार्य करें और मैं सभी मतदाताओं को विश्वास दिलाता हूॅ कि सभी क्षेत्रों में अच्छा कार्य होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिये भारतीय जनता पार्टी कृतसंकल्पित है। हमने नित नये विकास का संकल्प लिया था। पूर्व में मैंने महापौर एवं सांसद के रूप में भी आपकी सेवा की है तथा विधायक के रूप में यह सेवाकार्य तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नाली, सफाई, स्वच्छता, पानी और लाईट यह मूलभूत कार्य हैं, जो सभी वार्डों में होने चाहिए और इसकी लगातार मानिटरिंग भी होती रहेगी।
कार्यक्रम को नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबेजी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्षद नीलकंठ जगत, शीतल कुलदीप गोंगा, मोहन एंटी, अधिवक्ता बृजेश पाण्डेय, बिहारी लाल साहू, मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी, अभिषेक तिवारी, सचिन मेघानी, मंडल महामंत्री बाबी खनूजा, मनोज राजपूत, राकेश सिंह, राजेश जैन, आलोक सोनी, पिंटा यादव, गणेश गुप्ता, धर्मेन्द्र पटेल, बसंत विश्वकर्मा, अमन ठाकुर, अंकित निहाल, प्रशांत जगत, सुनील शर्मा, कमल रंघावा, नारायण कुर्रे, कृपाराम चतुर्वेदी, अजय तांडी, शेरू ध्रुव सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकगण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Leave a Reply