विकास कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी – विधायक सुनील सोनी आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्यों का नया रोड मैप तैयार करेंगे 

Spread the love

 

 

New Bharat News,,,, रायपुर दक्षिण में 18.12.2024। विधायक सुनील कुमार सोनी ने दक्षिण विधानसभा के डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 61 जोन क्र. 6 के मठपुरैना (भाठागांव) रावतपुरा फेस-1 चतुर्दिक मार्ग के डामरीकरण कार्य लंबाई लगभग 7 किलोमीटर (6.90 किमी.) राशि 279.61 लाख के विकास कार्यो का सैकड़ों वार्डवासियों, गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। 

विधायक श्री सोनी ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में वार्डवासियों के मूलभुत सुविधाओं के लिए क्षतिग्रस्त सड़को के डामरीकरण के कार्यो का भूमि पूजन करने निकला हूॅ, इसी तारतम्य में आज रावतपुरा फेस 1 में भूमिपूजन किया गया है। दिन प्रतिदिन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता और उनके हितों एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये इस प्रकार के अनेक लाभकारी विकास कार्यो का शुभारंभ होता रहेगा।

श्री सोनी ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिये भारतीय जनता पार्टी कृतसंकल्पित है। चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय बृजमोहन अग्रवालजी और मैंने नित नये विकास का संकल्प लिया था। पूर्व में मैंने महापौर के रूप में भी आपकी सेवा की है। चुनाव जीतने के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर मैंने विकास कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है। आने वाले समय में कहॉ क्या आवश्यकता होगी, इस आधार पर विकास का नया मैप तैयार करेंगे। उन्होंने उपस्थिति अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नाली, सफाई, स्वच्छता, पानी और लाईट जैसे मूल कार्य हैं और यह होना चाहिए, इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। 

उन्होंने सभी मतदाताओं का अभार व्यक्त करते हुए उपस्थितजनों को बधाई दी एवं ठेकेदारों, अधिकारियों को अच्छा कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पार्षद सतनाम पनाग, श्रीमती मोनिका साहू, बिहारी लाल साहू, कांताप्रसाद यादव, महामंत्री राकेश सिंह, पार्षद श्रीमती सावित्री साहू, किरण साहू, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, महेन्द्र दुबे, महेन्द्र साहू, राजू चक्रधारी, रवि सोनकर, अजय साहू, गणेश नाग, सूरज महानंद, रामनारायण शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिकगण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

—–

वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक श्री सुनील सोनी

 

रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी उज्जवल पब्लिक स्कूल, मलसाय तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर में विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न वेशभूषा में तैयार विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों से मिलकर सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए उन्हें शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *