चाकुबाजो के ऊपर कार्यवाही  चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रुप से चाकू रखे चाकूबाज को गिरफ्तार

Spread the love

New Bharat News,,,, रायपुर थाना पुरानी बस्ती  चाकुबाजो के ऊपर कार्यवाही  चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रुप से चाकू रखे चाकूबाज को गिरफ्तार

अपराध क्रमांक 557/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट

नाम आरोपी*= गजेंद्र धनकर उर्फ राहुल पिता ईश्वर धनकर उम्र 22 वर्ष निवासी भीमनगर महिषासुर मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़

 

एक नग लोहे का चाकू जब्त किया

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व चाकुबाजो के ऊपर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अवैध रुप से चाकू रखे चाकूबाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !

विवरण इस प्रकार है कि= दिनांक 20.12.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि बूढ़ा तालाब गार्डन के पास गजेंद्र धनकर उर्फ राहुल नाम का लड़का,अपने पास अवैध रूप से चाकू रखकर संदिग्ध के रूप से घूम रहा है। की सूचना पर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो की आशंका पर घटनास्थल पर रवाना हुआ मुखबिर के बताए अनुसार लड़का घटना स्थल पर खड़ा था पुलिस को देख भागने की कोशिश की किंतु पुलिस के तत्परता से आरोपी भागने में असफल रहा।आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से एक नग लोहे का चाकु रखे मिला आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 557/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक.20.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *