सक्ती रनपोटा में विशाल सतनाम मेला का भव्य शुभारंभ तीन दिवसीय विशाल सतनाम मेले का आयोजन में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने शेतखाम में पालो चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और मेले का विधिवत शुभारंभ किया 

Spread the love

 

New Bharat News,,,,,एंकर-सक्ती जिले के ग्राम रनपोटा में तीन दिवसीय विशाल सतनाम मेले का आयोजन किया गया। अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने शेतखाम में पालो चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और मेले का विधिवत शुभारंभ किया। गुरु धर्म का निर्वाह करते हुए उन्होंने सतनाम संस्कृति के प्रसार और धार्मिक आस्था को मजबूती प्रदान करने का संदेश दिया।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा जी ने इस अवसर पर कहा, “यह मेला समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना का संचार करता है और हम सबको एकता के सूत्र में बांधता है।”

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, मेला समिति के संरक्षक श्री कन्हैया जायसवाल, मेला समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र निराला, श्री राजेश्वर बघेल, सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस मेले में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता देखने को मिली। इस आयोजन ने न केवल सतनामी समाज के प्रति श्रद्धा को प्रकट किया बल्कि समाज के आपसी सौहार्द और संस्कृति के प्रचार-प्रसार को भी बल दिया।

रनपोटा गांव में आयोजित इस मेले ने सतनाम धर्मावलंबियों को एकता और धार्मिक चेतना से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया। श्रद्धालुओं ने इस मौके पर पूजा-अर्चना कर गुरुजनों के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *