New Bharat News,,,,,रायपुर। यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर का बैठक आज सामाजिक भवन महादेवघाट रायपुरा में संपन्न हुआ। बैठक का आरम्भ आराध्या देव भगवान श्री कृष्णा पूजा एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थिति स्वजनों का परिचय एवं तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया। आज के बैठक में मुख्य रूप से युवक युवती परिचय सम्मलेन हेतु चर्चा किया गया। जिसमें उपस्थिति स्वजनों नें कार्यक्रम की कुशलता पूर्वक सम्पन्नता हेतु अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात सबकी सहमति अनुसार इस परिचय सम्मलेन का आयोजन 19 जनवरी 2025 को सामाजिक भवन रायपुरा महादेवघाट में किया जाना तय किया गया। इस परिचय सम्मलेन में विधवा विधुर,संबंध विच्छेद, को भी शामिल किया जायेगा। यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर की इस अनोखे पहल को उपस्थित स्वजनों ने एक मत होकर सहमति दर्ज कराई। जिसके पश्चात पदाधिकारी एवं कार्यकारणी के विषय में चर्चा किया गया। आज की बैठक में यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर के साथ युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं स्थानीय सामाजिक स्वजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply