आर बी के एल महाविद्यालय हसौद के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम रनपोटा में 03 दिसंबर से 09 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्राम विकास, शिक्षा, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

Spread the love

 

 

New Bharat news,,,, रायपुर के आर बी के एल महाविद्यालय हसौद के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम रनपोटा में 03 दिसंबर से 09 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्राम विकास, शिक्षा, और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

शिविर के तीसरे दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेवकों ने एक से बढ़कर एक शिक्षाप्रद एवं मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि सामाजिक संदेश भी दिया।

इस अवसर पर शिक्षक कन्हैया जायसवाल, उप सरपंच प्रतिनिधि श्री रामचरण महिलांगे, महाविद्यालय के पूर्व वरिष्ठ शिविर सेवक और लोकप्रिय छात्र देवेंद्र निराला एवं महेंद्र बर्मन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम में NSS के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरीश परमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा टंडेल, प्रो. मालती साहू सहित अनेक स्वयं सेवक और ग्रामवासी मौजूद थे।

शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक सेवा के महत्व को रेखांकित किया। शिविर के अन्य दिनों में भी इसी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *