“मेरी जीत आरंग की जनता की जीत है” – विधायक गुरु खुशवंत साहेब
आरंग में व्यवहार न्यायालय से लेकर मोतीमहल निर्माण तक विकास के नए आयाम
डबल इंजन सरकार के तहत आरंग में विकास को मिली नई गति: गुरु खुशवंत साहेब*
New Bharat news,,,,,आरंग, में 3 दिसंबर 2023:को
छत्तीसगढ़ एवं आरंग विधानसभा क्षेत्र की जनता ने 2023 में भाजपा सरकार को भारी जनादेश देकर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का अवसर प्रदान किया। इस विश्वास को शिरोधार्य करते हुए आरंग विधायक व अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने क्षेत्र की प्रगति, उन्नति एवं विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया।
विधायक गुरु साहेब ने बताया कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में 15987.66 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य पूरे हुए हैं। इनमें व्यवहार न्यायालय का शुभारंभ, सब्जी मंडी और भंडारी तालाब का सौंदर्यीकरण, मोरध्वज महोत्सव का आयोजन, संग्रहालय का निर्माण, भंडापुरी मेला, सेजा से संडी मार्ग का निर्माण, तुलसी रसौटा माइनर नाली निर्माण, नवीन स्कूल भवन, भंडापुरी मोतीमहल निर्माण, विश्राम गृह का विस्तार, मिनी स्टेडियम का जीर्णोद्धार, अटल समरसता भवन का निर्माण और नवीन महाविद्यालय के लिए भूमि आबंटन जैसे कार्य शामिल हैं।
विधायक गुरु साहेब ने आगे कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ निरंतर विकास कर कीर्तिमान रच रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जो वादा जनता से किया था उसे पूरा कर रहा हैं। भाजपा सरकार में मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन जनता का विश्वास बन गई है। महतारी वंदन योजना से आज हर महिलाओं के चेहरे में मुस्कान है, प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है, कृषक उन्नति योजना से किसानो को उनके फ़सल का उचित दाम मिल रहा है, PSC घोटाला की जांच और पारदर्शि भर्ती प्रक्रिया से युवाओं को उनका हक मिल रहा है, नियद नेल्लानार योजना से नक्सल पीड़ित गांव का विकास हो रहा हैं। आज छत्तीसगढ़ में नक्सली और अपराध घटते क्रम में है। भ्रष्टाचार और अवैध कारोबार पर ताला लग रहा है। डबल इंजन भाजपा सरकार में सरकार की हर योजनायें गांव शहर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने “मोदी की गारंटी” को धरातल पर उतारते हुए डबल इंजन सरकार के लाभ को हर घर तक पहुंचाने का कार्य किया है।
गुरु खुशवंत साहेब ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आरंग विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा कर विकास की गंगा बहाने का मुझे अवसर प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, प्रदेश प्रभारी श्री नितिन नबीन जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जमवाल जी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री पवन साय जी, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव जी, श्री विजय शर्मा जी सहित भाजपा के सभी जेष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारीयों व सदस्यों का आभार व्यक्त धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ.
विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग विधायक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इन सभी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मेरी जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि आरंग विधानसभावासियों की जीत है। आप सभी के सहयोग और समर्थन के लिए हार्दिक आभार।”
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रवासी, कार्यकर्ता, और इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं वेब मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Leave a Reply