New Bharat news,,,,, रायपुर,,सावधान छत्तीसगढ़: अपूर्व डेगन एक प्रतिभाशाली और मेहनती कलाकार हैं, जो अपने अलग अंदाज़ और मंझे हुए अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनका पारिवारिक बैकग्राउंड डॉक्टरों का है, लेकिन उन्होंने अपने सपनों को साकार करने अभिनय कि दुनिया में कदम रखा है। अपूर्व के लिए कला सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि एक जुनून है।
उनकी दो लघु फिल्में, *इंस्टेंट लोन* और *फैमिली बॉय*, 4 और 5 दिसंबर 2024 को, दुनिया कि सबसे बड़ी ओटीटी प्लेटफार्म “हंगामा” ओटीटी पर रिलीज हो गई है, जो उनकी अभिनय यात्रा के लिए एक नया मोड़ है। ये कहानियां ना सिर्फ मनोरंजन प्रदान करती हैं,बल्कि सामाजिक संदेश भी देती हैं। आज के वर्तमान समय में समाज को बहुत ही पावरफुल मैसेज देगी।
अपूर्व अपनी कला को नये आयाम देने और दर्शकों के दिलों तक पहुंचने के लिए लगातार कोशिश करते हैं। उनकी कहानी हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों के पीछे दौड़ना चाहता है, चाहे परिस्थितयां कुछ भी क्यों ना हो।
अपूर्व डेगन का रायपुर छत्तीसगढ़ में रहना होता है उनके परिवार में सभी डॉक्टर हैं पर अपूर्व बायोलॉजी में पढ़ाई करें और विदेश में मेडिकल के कॉलेज में एडमिशन लें, एक्टिंग फील्ड चुनें, पहले आएं एएएफटी रायपुर से एक्टिंग की पढ़ाई की फिर अपने दोस्तों के साथ मिल कर एक शॉर्ट फिल्म बनाना चालू किया
जहां उनको साई आसरा फिल्म एंटरटेनमेंट नाम का यूट्यूब चैनल चालू किया जिसमें शॉर्ट फिल्म बनाके अपलोड किया “अनहोनी बहुत सी” शॉर्ट फिल्म में अवॉर्ड जीता फिर मुंबई की तरफ रूख किया।
अब उनकी लगातार फिल्में आने वाली है।
Leave a Reply