New bharat news,,,,, रायपुर में दिनांक 02.12.2024। नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने आज विधानसभा क्षेत्र के सभी चार जोन कमिश्नरों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें नगर निगम के चारों जोन के कार्यरत एवं आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रगति एवं कार्यों की जानकारी ली।
विधायक सोनी ने क्षेत्र में चल रहे सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं बिजली, सडक, पानी से संबंधित शिकायतों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किया जाये ताकि क्षेत्रवासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में नेताप्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, वरिष्ठ पार्षदगण मृत्युंजय दुबे, सरिता दुबे, सरिता वर्मा, सावित्री साहू नगर पालिक निगम रायपुर कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, स्मार्ट सिटी के श्री उज्ज्वल पोरवाल, जोन 4 कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, जोन 6 कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, जोन 10 कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, जोन 5 कमिश्नर श्री विमल शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply