नगर पालिका के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा इस पर महापौर ढेबर का बयान

Spread the love

 

 

New bharat news,,,,रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का दावा आने वाले समय में जिस भी प्रकार से चुनाव हो लेकिन मैं ये दावे से कहे सकता हु रायपुर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बैठेगा

पिछले सरकार में यह निर्णय जरूर लिया गया था कि डायरेक्ट चुनाव हो इसके पहले भी डायरेक्ट सुनाओ होते आ रहे थे फिर इनडायरेक्ट चुनाव हुए

अभी भी सरकार ने फैसला लिया है डायरेक्ट चुनाव हो, ये कोई नया फैसला नहीं हैं,

इससे पहले भी नेताओं से बीजेपी के मंत्रियों से कई बार इस पर जानकारी प्राप्त होती थी,

मैं तो कहता हूं डायरेक्ट चुनाव हो या इनडायरेक्ट चुनाव हो मगर सरकार को ये चुनाव जल्दी करना चाहिए, आज दो दिसंबर हो गया हैं, न आरक्षण की प्रणाली हुई हैं, न ही इस बारे में कोई जानकारी मिली है,

चुनाव कब कराएंगे इनकी तारीखें भी न अब तक तय की गई हैं, चुनाव करने में सरकार डर रही है क्या चुनाव सरकार नहीं करा पा रही हैं, सरकार डर रही हैं, छत्तीसगढ़ में जिस तरह से लॉ एंड ऑडर बिगड़ा हुआ हैं,

जिस तरह से रायपुर चाकूपुर हो गया हैं, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं,सरकार कही न कही इन सब में नियंत्रण चाहती है, लेकिन नियंत्रण नहीं हो पा रहा हैं,

इसलिए सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने में डर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *