ख़ास ख़बर,,हरसंभव फाऊंडेशन के द्वारा शीतकालीन सत्र में किया स्वेटर वितरण

Spread the love

 

 

New bharat news,,,,, रायपुर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 2024 में भी शासकीय माध्यमिक शाला कुकुर बेड़ा में नवीन स्वेटर वितरण किया

जिसमें 50 से अधिक‌ कन्या बालिकाओं को निशुल्क नीले रंग का स्वेटर सामूहिक संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग से वितरण किया गया इस अवसर पर शाला की प्राचार्या महोदया नीता मनहरे खुशबू जोशी पूनम मिश्रा संस्था की संस्थापक/ अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा पूनम शुक्ला वीणा रावत रेवती सिंह डॉ प्रीति उपाध्याय आदिती अग्निहोत्री प्रीति चौहान अर्चना पायरिया तृप्ति सक्सेना अर्चना शर्मा राधा रानी श्रीवास उर्मिला सोनी आरती पंजवानी कस्तूरी साहू छाया देवांगन वर्षा जैन पूजा जुमरानी चित्रा नेताम हेमलता सिंह नीतू पांडे वर्षा जैन सरिता झा प्रियंका मंजू मिश्रा गीता कटारिया एवं डॉ मुकेश शाह जी प्रियंका कौशल आदि सभी के सहयोग से श्राद्ध अमावस्या शनिवार को नए स्वेटर का वितरण किया गया अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि

हर संभव फाऊंडेशन महिलाओं को संगठित एवं बच्चियों को सुरक्षित रखने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है जिसमें महिलाओं और बच्चियों के लिए निःशुल्क सिलाई कढ़ाई मेहंदी ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबन एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य करती है स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन भी किया जाता है महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से संस्था समय-समय पर कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करती रहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *