New bharat news,,,,,रायपुर पुलिस ,,,,थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत नरेश इलेक्ट्रानिक शो-रूम में मारपीट करने वाले 05 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 06 गिरफ्तार*
दिनांक 24.11.24 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित नरेश इलेक्ट्रानिक शो-रूम के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विडियों में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना तेलीबांधा एवं न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियों में दिख रहे आरोपियों की पहचान करते हुये उनकी पतासाजी कर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 759/24 धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 435/24 धारा 115(2), 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया। दो पक्षों में पुरानी विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।
*थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 759/24 में गिरफ्तार आरोपी -*
01 संतोष यादव पिता पवन उर्फ पुनउ यादव उम्र 36 साल निवासी काशीराम नगर सुलभ शौचालय के पास थाना तेलीबांधा रायपुर।
02 अन्नू यादव उर्फ बिल्लू पिता विजय यादव उम्र 24 साल निवासी श्याम नगर मेहरपारा थाना तेलीबांधा रायपुर।
*थाना न्यू राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 435/24 में गिरफ्तार आरोपी -*
01. राज सिंह बिसेन पिता दिलदार सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।
02. वीर सिंह पिता राज सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी पुराना राजेंद्र नगर गोवर्धन चौक थाना सिविल लाईन रायपुर।
03. अभय सारथी पिता स्व. सूरज सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी काशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
04. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
Leave a Reply