रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर सुनील सोनी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने दी शुभकामनाएं

Spread the love

 

 

New bharat news,,,,रायपुर, 23 नवंबर 2024:* रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में नव निर्वाचित विधायक श्री सुनील सोनी जी ने आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी से उनके निवास स्थान, स्पीकर हाउस, रायपुर पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की।

इस ऐतिहासिक जीत पर श्री सुनील सोनी जी को बधाई देते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने विधानसभा में उनका स्वागत किया और रायपुर दक्षिण के नागरिकों के प्रति सांसद और महापौर रहते हुए उनके योगदान को सराहा।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, श्री सुनील सोनी जी की यह जीत जनता के अभूतपूर्व विश्वास और रायपुर दक्षिण क्षेत्र में किए गए अथक परिश्रम का परिणाम है। मैं उन्हें इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं और विश्वास करता हूं कि वे विधानसभा में अपने क्षेत्र की आवाज को मजबूती से उठाएंगे।

डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा कि सुनील सोनी का जीतना रायपुर दक्षिण के विकास और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक नई शुरुआत है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सुनील सोनी जी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विधानसभा में सकारात्मक योगदान देंगे।

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्री सुनील सोनी जी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *