रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय

Spread the love

 

 

New Bharat news,,,,रायपुर। 23/11/2024 रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने भारी मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है।

इसे लेकर उन्होंने कहा कि आज रायपुर दक्षिण में एक बार फिर कमल खिला है, 46 हजार से भी अधिक मतों से मिली यह ऐतिहासिक विजय रायपुर दक्षिण की जनता की जीत है, उनके विश्वास की जीत है, भाजपा के हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं, समस्त कार्यकर्ता साथियों की जीत है और इसके लिए मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मुझे अपना आशीर्वाद देने के लिए मैं रायपुर दक्षिण की जनता का हार्दिक हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी और सभी वरिष्ठ नेतागण का भी मैं हृदय से आभार व्यक्त जिन्होंने मुझपर विश्वास करके मुझे रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बनाया।

रायपुर दक्षिण की जनता ने लंबे समय से क्षेत्र में लगातार कमल खिलाया है, भाजपा पर जनता के इस अटूट विश्वास का ही परिणाम यहां विकास के रुप में दिखाई देता है, वर्तमान सांसद और यहां के पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी को रायपुर दक्षिण की जनता ने लगातार 8 बार अपना विधायक चुना और इस बीच उन्होंने भी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किए।

आज वही आशीवार्द रायपुर दक्षिण की जनता ने मुझे दिया है और मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं जनता के इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा, पहले भी मैंने महापौर और सांसद के रुप में कार्य किया है और अब विधायक के रुप में रायपुर दक्षिण में बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ मिलकर दोगुनी तेजी से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करुंगा।

आज केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है, प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर कृषक उन्नति योजना और महतारी वंदन योजना तक ऐसी अनगिनत योजनाएं हैं जिससे आमजन के जीवन में प्रगतिशील परिवर्तन आ रहा है।

डबल इंजन सरकार की इन सभी योजनाओं का लाभ हम जनता तक पहुंचाएंगे और क्षेत्र को विकास की एक नई ऊंचाई पर ले जाकर रायपुर दक्षिण की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेंगे इसका मैं विश्वास दिलाता हूं, एक बार पुनः मैं सभी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं, बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *