रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने निगम जोन 10 के वार्ड 52 में अमलीडीह मुख्य मार्ग से बीएसयूपी कॉलोनी जाने वाले मार्ग एवं वार्ड 50 के भिन्न स्थानों के मार्गो में लगभग एक करोड़ रूपये में सड़क डामरीकरण शीघ्र करवाने किया भूमिपूजन किया
New bharat news,,,,,रायपुर – रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 10 के तहत डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नम्बर 52 के अमलीडीह मुख्य मार्ग से बीएसयूपी कॉलोनी जाने वाले मार्ग एवं रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 50 के विभिन्न स्थानों के भिन्न मार्गो में लगभग एक करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से सड़क डामरीकरण कार्य शीघ्र करवाने
रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि मोतीलाल साहू श्री मैकमिलन साहू सहित नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा,कार्यपालन अभियंता श्री दिनेश सिन्हा ,सहायक अभियन्ता श्री फत्तेलाल साहू,उप अभियंता योजना श्री रमेश पटेल,मण्डल अध्यक्ष श्री रविंद्र ठाकुर, छाया पार्षद विलास सुतार,छाया पार्षद मेघूराम साहू,
यशवंत साहू,विनय निर्मलकर,कीर्तन साहू,भीमवंत निषाद,दुर्गेश साहू,तोषण साहू, रामावतार वर्मा,संजय नागर,वार्ड के निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं,आमजनों,नवयुवकों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए नागरिकों को एक शानदार सौगात दी.रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने भूमिपूजन कर तत्काल सड़क डामरीकरण कार्य प्रारम्भ करवाकर उसे गुणवत्ता एवं समयसीमा का विशेष ध्यान रखकर जनहित में जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से शीघ्र प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.
Leave a Reply