New bharat news,,,,,,भिलाई।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को शासकीय प्राथमिक शाला नेवई में बाल दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने भेल पनीरपकौड़ा, चायनीज पकौड़े, पास्ता,मोमोज मावा लड्डू, खुरमी, ठेठरी,गुपचुप आदि खाद्य सामग्रियों के स्टाल लगाए। बच्चों ने लकड़ी की काठी ,नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया, नन्हा मुन्ना राही हूं आदि गानों पर सामूहिक नृत्य भी किया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक गजेंद्र कुमार बस ,शशि कला वर्मा ,रजनी यादव ,उषा किरण कौशिक, अमृता यादव, ज्योति वर्मा, संकुल समन्वयक संत ज्ञानेश्वर मरकाम ,रेखा साहू ,मालवीय मैम, डॉक्टर नीलांजना जैन आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply