New bharat news,,,,,रायपुर दक्षिण की सभी माताओं, सभी भाइयों-बहनों, संगी साथी को नमस्कार,
जैसा कि आप सब जानते हैं कि अब से कुछ ही बाद हमारे रायपुर दक्षिण का उपचुनाव होने वाला है और ये उपचुनाव रायपुर दक्षिण का एक ऐतिहासिक उपचुनाव है जब भाजपा की जीत के बाद एक नहीं बल्कि 2 सेवक मिलकर रायपुर दक्षिण के विकास के लिए कार्य करेंगे।
*भूमिकाएं बदली लेकिन सेवा का भाव और कार्य करने का उत्साह नहीं*
इससे पहले मेरी भूमिका सांसद के रुप में रही और बृजमोहन अग्रवाल जी की भूमिका क्षेत्र के विधायक के रुप में रही लेकिन अब भूमिकाएं बदल रहीं हैं और उनकी भूमिका सांसद के रुप में और मुझे विधायक प्रत्याशी के रुप में जिम्मेदारी मिली है।
लेकिन सेवा का भाव और काम करने का उत्साह नहीं बदला, हम दोनों ने पहले भी रायपुर दक्षिण के विकास के लिए कार्य किया है और अब भी रायपुर दक्षिण के विकास के लिए साथ मिलकर कार्य करेंगे।
*महापौर और सांसद के रुप में क्षेत्र के विकास को गति दी*
आपके आशीर्वाद और समर्थन से ही मुझे पहले भी महापौर और सांसद के रुप में रायपुर की उन्नति के लिए काम करने का अवसर मिला और उसी दौरान रायपुर में
• लिंकिंग रोड की आधारशिला रखी गई
• गौरव पथ जैसी बेहतरीन सड़कें बनी
• रायपुर में 33 पानी टंकियों के निर्माण के साथ 150 MLD की क्षमता का वाटर फिल्टर प्लांट स्थापित हुआ
• नगर पालिका निगम भवन (व्हाइट हाउस) का निर्माण
• बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण हुआ, वहां स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा लगी
• टाटीबंध में फ्लाईओवर
• रायपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कार्य
• रायपुर से बलौदाबाजार तक 75 किलोमीटर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति
• एम्स में क्रिटिकल यूनिट का निर्माण जैसे बड़े कार्य हुए।
अब एक बार फिर आपके उसी आशीवार्द और समर्थन की जरुरत है ताकि उन्नति की इस गाड़ी को हम दोगुनी तेजी से आगे बढ़ा सकें।
*कमल निशान पर मिलने वाला हर वोट विकास के रुप में आपको मिलेगा*
मुझे पूर्ण विश्वास है कि जैसे हर बार आपने रायपुर दक्षिण में कमल खिलाया है वैसे ही इस बार भी आप सब का साथ और आशीर्वाद मुझे मिलेगा और एक बार फिर रायपुर दक्षिण में प्रचंड मतों के साथ कमल खिलेगा।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कमल निशान पर मिलने वाला आपका एक-एक वोट आपको विकास के रुप में मिलेगा।
*विकसित विधानसभा क्षेत्र, हर वर्ग की उन्नति और गरीब से गरीब व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प*
भाजपा अंत्योदय की विचारधारा और सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ कार्य करने वाली पार्टी है हम रायपुर दक्षिण में भी हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे और क्षेत्र के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे और हमारा संकल्प है कि हमारा क्षेत्र एक विकसित विधानसभा क्षेत्र के रुप में बनकर उभरे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पूर्ति में हमारे रायपुर दक्षिण का अहम योगदान हो इस दिशा में कार्य करेंगे।
*2 नंबर का बटन दबाकर क्षेत्र का दोगुना विकास सुनिश्चित करें*
मैं पुनः एक बार आप सब से आग्रह करता हूं कि आगामी 13 नवंबर के मतदान में अपने बेटे, अपने भाई, अपने मित्र को अपना आशीर्वाद दें और 2 नंबर पर कमल निशान पर बटन दबाकर रायपुर दक्षिण का दोगुना विकास सुनिश्चित करें।
Leave a Reply