New bharat news,,,,,रायपुर/09 नवंबर 2024। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जनसम्पर्क किया। जिसमें टिकरापारा के मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59, सुंदर नगर के पंडित सुंदर लाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42, बैरनबाजार के पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में जनसंपर्क कर कांग्रेसजनों से भेंट एवं सामाजिक बैठक किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवा उर्जावान प्रत्याशी आकाश शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। आकाश जैसे युवा लड़का, काम करने वाला और काम को सुनने वाला युवा लड़का चाहिये जिसके लिये जनता से आर्शिवाद मांगने आये है। जब से भाजपा की सरकार आई है लूट-खसोट, हत्या, बलात्कार, दंगा जैसे अनेको काम शुरू हो गया है। बलौदाबाजार में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ हुआ सरकार ने ध्यान नहीं दिया। एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। लोहारीडीह में एक आदमी की हत्या के बाद पुलिस की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। उसके बाद एक की पुलिस प्रताड़ना से मौत हो गयी। सूरजपुर में जनता का आक्रोश सरकार के खिलाफ इतना ज्यादा था कि एसडीएम को मारने भीड़ ने दौड़ा दिया। बलरामपुर के थाने में मौत के बाद महिलाओं ने पुलिस थाने पर हमला किया, महिला आईपीएस पर आक्रमण हुआ। प्रदेश की रोज-रोज घट रही आपराधिक घटनाओं उन घटनाओं के बाद जनता की प्रतिक्रिया यह बताने के लिये पर्याप्त है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है।
Leave a Reply