रायपुर दक्षिण के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने किया जनसंपर्क

Spread the love

इस जनसंपर्क में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने आगामी उपचुनाव को लेकर कहा कि रायपुर दक्षिण में लंबे समय से कमल खिलता रहा है और इसके पीछे की वजह रायपुर दक्षिण की जनता का भाजपा पर अटूट विश्वास है और इसी विश्वास तथा समर्थन के कारण बृजमोहन अग्रवाल  विधायक, कैबिनेट मंत्री और अब सांसद के रुप में रायपुर के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं, मुझे भी पहले महापौर और सांसद के रुप में रायपुर की सेवा का अवसर मिला है, महापौर और सांसद के दायित्व के साथ हमने रायपुर के विकास के लिए जो कार्य किए उसे देखते हुए जनता अपना अपार स्नेह और आशीर्वाद मुझे इस जनसंपर्क में भी प्रदान कर रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को कमल निशान पर मिलने वाला हर वोट रायपुर दक्षिण में दोगुना विकास सुनिश्चित करेगा और इस उपचुनाव में कमल खिलने के बाद रायपुर दक्षिण को 2 सेवक मिलने वाले हैं सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ मिलकर हम क्षेत्र का दोगुनी तेजी से विकास करने के लिए कार्य करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने भाजपा सरकार आने के बाद मिलने वाले महतारी वंदन योजना की राशि के प्रति खुशी जताते हुए अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना में हर महीने मिलने वाले 1000 रुपए के कारण उनकी इस बार की दीपावली स्पेशल बनी है जिससे महिलाओं ने अपने पैसों से मिठाई इत्यादि खरीद कर इस बार आत्मनिर्भरता के साथ मनाई दीपावली मनाई है।

इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ने 18 लाख आवास स्वीकृत किया जिसके बाद अनेकों लोगों को अपना पक्का आवास मिला और बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने इस बार पहली बार अपने पक्के मकान में दीपावली मनाई है उन सब ने भाजपा सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण उत्साह के साथ आगामी उपचुनाव में प्रचंड मतों से भाजपा को जीताने की बात कही।

इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के भाजपा सिविल लाईन मंडल के केन्द्रीय कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक धरम लाल कौशिक समेत भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *