Raipur breaking. राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा थाने क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद करीब 200 ग्रामीणों ने तिल्दा नेवरा थाने का घेराव कर दिया है। फिलहाल पुलिस मौके पर गुस्साए लोगों को शांत करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक से कोटा रोड सारथी ट्रेडर्स के पास से गुजर रहा था और तभी अचानक एक कार से टकराते हुए सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। फिर भीड़ नारेबाजी करने लगी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुटे हुए हैं।
Leave a Reply