लोक जनशक्ति पार्टी ने उपचुनाव में भाजपा को दिया अपना समर्थन, मुख्यमंत्री को मंच पर सौपा समर्थन पत्र

Spread the love

 

 

New bharat news 24,,,,रायपुर। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दिशा-निर्देश पर छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन दिया। इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सुनील सोनी को राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं के बीच खुले मंच से प्रदेश अध्यक्ष शरत पाण्डेय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देने का घोषणा की गई। मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव संगठन प्रभारी मुकेश वर्मा, जनशक्ति मजदूर सभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा वर्मा, जिला अध्यक्ष रायपुर शमीम खान, नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अरूण कुमार साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्द अनिसदानी, प्रदेश सचिव युनुस कुरैशी एवं अन्य प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की डबल इंजन की सरकार के साथ सुशासन एवं विकास के दम पर रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए के साथ भारी जीत सुनिश्चित करते हुए लोकजन शक्ति पार्टी ने खुले मंच से समर्थन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *