New bharat news,,,,रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी ने रायपुर नगर निगम जोन 09 के वार्ड क्रमांक-07,08,09 व 32 में सी सी सड़क, नाली निर्माण,रंगमंच शेड एवं निर्माण सहित 01 करोड़ 16 लाख 15 हजार एवं 31 लाख 41 हजार राशि के विभिन्न नये विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया!
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी ने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक-09 के तहत विभिन्न कॉलोनी में पहुँचकर मण्डल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश साहू,श्री रविंद्र ठाकुर जी,पार्षद श्रीमती सुशीला धीवर,पार्षद द्रोपती हिम्मत पटेल एवं जोन -09 अध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्रा पूर्व पार्षद श्री बबला धीवर जी,श्री मैकमिलन साहू जी,खेम सेन जी, मोहन साहू, उमाशंकर साहू,अशोक बिष्ट, ओमेश जिम्भेकार,सूरज साहू,गब्बर साहू,छाया पार्षद सरोज साहू,देवदत्त साहू,खेमलाल कोसले,राहुल सोनवानी,अजय देवांगन,रामलाल साहू,लाल जी यादव,पंकु यादव, जोन 09 आयुक्त श्री संतोष पाण्डेय,कार्यपालन अभियंता श्री पदमाकर श्रीवास,उप अभियंता रेणुका कुर्रे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,गणमान्यजनों,महिलाओं,सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति के मध्य 05 स्थानों पर 01 करोड़ 47 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृति लागत से विविध विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ कर नागरिकों को शानदार सौगात दी!
नगर निगम जोन 09 द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड-07 में 71 लाख 09 हजार,डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड-09 में 31 लाख 35 हजार,महर्षि वाल्मीकि वार्ड-32 में 44 लाख 93 हजार रूपए लागत से नये विकास कार्यों का शुभारंभ किया!
Leave a Reply