New bharat news,,,,रायपुर * मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के भारी मतों से चुनाव जीतने का विश्वास जताया है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम साय ने कहा कि – *रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव हेतु पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी जी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ। भारतीय जनता पार्टी यह उपचुनाव भारी मतों से जीतेगी।*
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल *X* पर लिखा कि – *रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव हेतु पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी जी को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रायपुर दक्षिण की जनता प्रत्येक विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद देते आई है और निश्चित ही इस बार यहां की देवतुल्य जनता के प्रेम और आशीर्वाद से जीत पुनः भाजपा की ही होगी।*
*सुनील सोनी जी को अग्रिम शुभकामनाएं!*
गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव हेतु मतदान 13 नवंबर को होंगे और परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी। भाजपा ने इस सीट से रायपुर लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी घोषित किया है।
Leave a Reply