New bharat news,,,,,रायपुर 18 अक्टूबर 2024 रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस ने अपनी एक्सरसाइज चालू कर दी है उपचुनाव की तैयारी को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है इसी कड़ी में आज दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 253 बूथ के बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी।
कांग्रेस भवन गांधी मैदान में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को बूथ में उतरकर कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए,इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के 10 महीने के कार्यकाल की विफलताओं को भी आम जनता तक पहुंचने की बात कही,20 अक्टूबर को दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आशीर्वाद भवन मे किया जाना है जिसको लेकर हर बूथ से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सम्मेलन में लाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई।
इस अवसर पर प्रतिमा चंद्राकर गिरीश दुबे उधोराम वर्मा छाया वर्मा एजाज ढेबर प्रमोद दुबे पंकज शर्मा कन्हैया अग्रवाल महेंद्र छाबड़ा श्री कुमार मेनन शिव सिह ठाकुर आकाश शर्मा ममता राय सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply