New bharat news,,,,,,रायपुर दोस्तो पुलिस के पास अक्सर कुछ ऐसे रिपोर्ट्स आते है जिसमे +92 +44 +01 जैसे नंबरों से फोन आने की शिकायत होती है ,कभी कभी ऐसा होता है की किसी पहचान के व्यक्ति के नंबर से हैरेसमेंट काल या मेसेज आते है ,जिनकी जांच में पता चलता है ,की उस व्यक्ति ने फोन या मेसेज किए ही नही।
+92 पाकिस्तान का अंतराष्ट्रीय कोड है ,+44 यूनाइटेड किंगडम का +1 यूनाइटेड स्टेट का ,ठग इन देशों के कंट्री कोड का उपयोग कर लोगो को भ्रमित करते है और उनसे व्यक्तिगत जानकारी ,बैंक डिटेल्स स्कैम काल के लिए करते है।
*क्या होता है स्पूफिंग कॉल*
स्पूफ काल्स फर्जी काल्स होते है जहां कालर अपनी असली पहचान छुपाने के लिए किसी अन्य नंबर का उपयोग करता है ,इसको करने के लिए स्पूफिंग तकनीक का उपयोग किया जाता है जिससे कालर आईडी में जो नंबर हम चाहते है वह दिखाई देता है।
इसके लिए मार्केट में ऑनलाइन स्पूफिंग ऐप्स और वेबसाइट्स है जो फ्री में यह सर्विस उपलब्ध कराते है
ऐसे नंबर का उपयोग कर ठग बल्क मेसेज जो फिशिंग प्रकृति के होते है ,भेजकर ठगी करते है ,जैसे +44 कोड का उपयोग केबीसी फ्रॉड के लिए किया जाता रहा है।
*बचाव कैसे करें*
👉अंजान नंबर और ऐसे नंबर जिसने बाहर का कंट्री कोड हो ,काल उठाने से बचे।
👉कुछ सेवाए , ऐप जो कालर का नाम पहचान करती है का उपयोग करें।
👉आपको संदेह है की कॉल स्पूफ है ,ब्लॉक करें।
*ठगी का शिकार होने पर क्या करें*
1930 पर काल करें,www.cyber crime.gov.in पर लॉगिन कर रिपोर्ट करें। नजदीकी थाना अथवा साइबर सेल में रिपोर्ट करें।
सावधान रहें,सुरक्षित रहें।
Leave a Reply