पुलिस अधीक्षक जितेन शुक्ल के निर्देश मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव थाना पद्धमनाभपुर के नेतृत्व मे लगातार चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही के तहत दिनांक 14-10-2024 को आजाद चौक कसारिडीह शिव मंदिर के पास एवम डीपरापारा दूर्ग मे आवेध रूप से शराब बेचने की सूचना पर आरोपीगण सुनील साहू ,संगीता साहू एवम सुनील गेंड़े निवासी कसारिडीह दूर्ग को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया जिसके कब्जे से कुल 80 पौवा देसी शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी ऐक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पे भेजा गया |
शहर मे हो रही है अवेध्य शराब की बिक्री
शहर मे अवैध शराब की बिक्री बेखोंप की जा रही है,शराब दुकान के बंद होते ही कीमत से ज्यादा पैसे मे शराब को बेचान जा रहा है शहर के गली मोहल्ले मे बेखोंप अपराधी प्रवृति के लोग पोटिया बास पारा शिवपरा गिरधारिनगर पनिटंकी एवं जगहों पे धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे है|
Leave a Reply