New bharat news,,,,,13 अक्टूबर 2024 बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायक कविता प्राण लहरे ने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा (स) में 10 लाख रुपए की सीसी रोड निर्माण विकास कार्यों का किया भूमिपूजन। विधायक ने ग्राम वासियों की मूलभूत सुविधाओं में आवागमन की समस्याओं को देखते हुए सीसी रोड़ निर्माण विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए राशि स्वीकृति प्रदान की। ग्राम वासियों महिलाओं और बच्चों ने विधायक कविता प्राण लहरे से भेंट मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त की और साथ में फोटो खिचवाई। सभी ने नारे भी लगाएं *बिलाईगढ़ की एक ही आश,विधायक कविता प्राण लहरे पर पूरा विश्वास*
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती परमिला हरिचंद लहरे सरपंच ग्राम पंचायत मोहतरा (स),सोहन जसवानी सभापति जनपद पंचायत बिलाईगढ़, किशोर नागवानी,दीना जाटवर, उज्जैन रात्रे,होलीराम रात्रे, शिवनारायण साहू,शंकर साहू, हीरालाल लहरे एवं समस्त ग्रामवासी मोहतरा (स) के जन प्रतिनिधि आस – पास के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में शामिल रहे।
Leave a Reply