रायपुर पुलिस रायपुर जिले के अलग अलग कालोनी से सोना चांदी एवं नगदी रकम चोरी करने वाले अंतरार्ज्यीय चोर/नकबजन गिरोह के सरगना किरन बबन पाटिल सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

 

 

New bharat news,,,,,दिनांक 08.10.2024 रायपुर पुलिस रायपुर जिले के अलग अलग कालोनी से सोना चांदी एवं नगदी रकम चोरी करने वाले अंतरार्ज्यीय चोर/नकबजन गिरोह के सरगना किरन बबन पाटिल सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

चोरी के पूर्व रेकी कर देते थे घटना को अंजाम*।

आरोपियों से कब्जे से चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त टाटा हैरियर कार, स्कुटी वाहन, लोहे का चाकू, 01 नग पिस्टल, 03 नग कारतुस, 02 नग मैग्जीन, लोहे का कटर सहित इस्तेमाल किये गये आलाजरब किया गया है जप्त

जप्त मशरूका की कुल कीमत है 15,00,000/- रूपये

 *घटना के मास्टर माइंड किरन बबन पाटिल पूर्व में चोरी, लूट, मारपीट, गांजा तस्करी के मामले में रह चुका है जेल में निरूद्ध*।

 *आरोपी किरन पाटिल द्वारा अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करने का किया गया था सुनियोजित प्लान*।

 *आरोपियो द्वारा कुशाभाउ ठाकरे, परिसर में भी नकबजनी के घटना को अंजाम देने पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 379/24 एवं 389/24 धारा 331(1), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध*।

 *आरोपियो के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 517/24 धारा 305, 331(3), 3(5) बी.एन.एस. के तहत की गई कार्यवाही*।

विवरणः- चोरी नकबजनी के प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी करने वाले चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 29.09.2024 को प्रार्थी हनुमान प्रसाद दुबे ने थाना सिविल लाईन मंे रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह श्रीराम हेरीटेज, कटोरा तालाब रायपुर मंे रहता है। दिनांक 28.09.2024 को 11.00 बजे अपने घर मंे ताला लगाकर अपने काम में जा रहा था तभी जाते समय पड़ोस के घर में भी ताला बंद होना देखा था। शाम 06.30 बजे इसके कामवाली बाई ने फोन कर बताई कि मेरा घर खुला हुआ है तब मैं घर आकर देखा तो घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे लोहे की आलमारी का लाकर तोड़कर नगदी 1,82,000/- रूपये को चोरी कर ले गया था। साथ ही उन चोरो के द्वारा पड़ोसी सुरेश बिजलानी के घर का भी ताला तोड़कर सोना चांदी एवं डायमंड के जेवरात कीमती करीबन 3,50,000/- रूपये को चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन मे अपराध क्रमांक 517/24 धारा 305,331(3),3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के जाने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया तथा साथ ही अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा फुटेजों के विश्लेषण पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कुटी वाहन की पहचान कर उसके आने जाने वाले मार्गों में लगे फुटेजो का अवलोकन करते हुए ग्राम छाती जिला धमतरी में स्कुटी वाहन को अंतिम बार देखे जाने की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा किरन बबन पाटिल एवं संदीप लक्ष्मण भोसले को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किये।

घटना के मास्टर माइंड किरन बबन पाटिल ने पूछताछ में बताया कि यह कुमाठे तासगांव, जिला सांगली पुणे महाराष्ट्र का मूल निवासी है। वर्तमान मे विगत माह से ग्राम छाती जिला धमतरी में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है, जो अपने साथीदारान जो कि पूर्व मे चोरी के प्रकरणों में जेल में साथ रहे थे को अपने पास बुलाकर रायपुर जिले के कुशाभाउ ठाकरे कालोनी एवं श्रीराम हेरीटेज में रेकी किये। जिसके पश्चात वापस ग्राम छाती आकर संदीप भोसले, एवं अन्य साथियों के साथ चोरी करने की योजना बनाकर अपने अपने छुपाव के लिये आवश्यक सामान एवं चोरी के लिये आवश्यक औजार लेकर रायपुर में आकर उपरोक्त दोनो स्थानों में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया तथा चोरी के प्राप्त रकम एवं जेवरातों में से कुछ हिस्से को खपाने के लिये अपने साथियों को देकर पुणे महाराष्ट्र भेजना एवं बाकी सामान एवं रकम को अपने घर छाती में छुपाकर रखना बताया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त टाटा हैरियर कार, स्कुटी वाहन, लोहे का चाकू, 01 नग पिस्टल, 03 नग कारतुस, 02 नग मैग्जीन, लोहे का कटर सहित इस्तेमाल किये गये आलाजरब जुमला कीमती करीबन 15 लाख रूपये जप्त कर आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है। अन्य आरोपियों की पता तलाश विवेचना जारी है।

 

गिरफ्तार आरोपी

 

01. *किरन बबन पाटिल पिता बबन पाटिल उम्र 35 साल पता कुमाठे तासगांव, तालुका, थाना कोल्हापुर, जिला सांगली पुणे महाराष्ट्र। वर्तमान पता ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी*।

02. *संदीप लक्ष्मण भोसले पिता लक्ष्मण भोसले उम्र 36 साल पता म.नं. 607, वस्तु फारेस्ट हाउसिंग सोसायटी, पुणे महाराष्ट्र*

कार्यवाही में थाना सिविल लाईन से सउनि. लक्ष्मीनारायण साहू, प्र.आर. मेलाराम प्रधान, आर. केशव यदू, आर. कमलेश सिंह राजपुत, आर. महेन्द्र वर्मा, आर. राकेश मारकण्डे एवम एसी सी यू से सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय एवम् टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *