दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मठपारा में सोमवार की देर रात एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान राजीव नगर दुर्ग निवासी दादू जैस्मिन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की भर में मठपारा सत्ती चौरा से चुनरी यात्रा निकाली गई। इसके पहले देर रात को यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है।
Leave a Reply