नवरात्रि के दौरान बढ़ी भीड़
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई। शनिवार रात 12 बजे के आस-पास अचानक भगदड़ मच गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार, मंदिर की क्षमता एक लाख श्रद्धालुओं की है, लेकिन इस बार करीब ढाई लाख भक्तों ने दर्शन करने के लिए पहुंच गए। डोंगरगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को देर रात बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया था। जब उन्हें दर्शन के लिए छोड़ा गया, तो एकाएक भगदड़ मच गई। इस दौरान धमतरी निवासी 36 वर्षीय सोनल साहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सुबह 5 बजे डोंगरगढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डोंगरगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत
स्वास्थ्य अधिकारियों का बयान
एडिशनल एसपी राहुदेव शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की। बीएमओ बीपी एक्का ने बताया कि महिला की मौत सफोकेशन (दम घुटने) के कारण हुई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया। डोंगरगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत
प्रशासन की अपील
राजनादगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि डोंगरगढ़ में इस बार ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे उपवास, पैदल चलने और भीड़ के कारण घबराहट से बचें। बुजुर्ग, बच्चों, माताओं और दिव्यांगजनों का ध्यान रखें और जल्दबाजी में दर्शन करने से बचें। डोंगरगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर में भगदड़, एक महिला की मौत
Leave a Reply