संवाददाता – सौरभ साहू ब्यूरो चीफ
दिनांक – 06/09/2025
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। जिले के प्रसिद्ध छठ घाट में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम, उत्साह और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए थे।

देर शाम सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो स्वयं छठ घाट पहुंचे और पूरे कार्यक्रम का जायजा लिया।
गणेश विसर्जन को लेकर सिद्धिविनायक गणेश पूजा समिति, सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, नवयुवक बाल गणेश पूजा समिति मंदिरपारा, विघ्नहर्ता गणेश पूजा समिति वार्ड क्रमांक 05 साहू गली समेत विभिन्न पंडालों से भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं। भक्तगण डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए गणपति बप्पा को विदाई देते हुए छठ घाट तक पहुंचे।
एएसपी संतोष महतो ने बताया कि विसर्जन कार्यक्रम को देखते हुए 150 जवानों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही एसडीआरएफ और आरक्षक बल की टीमों को भी घाटों पर मुस्तैद रखा गया था।
पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा। प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं ने बच्चों, युवाओं और महिलाओं संग भावुक माहौल में गणपति बप्पा को विदा किया।
