संवाददाता, सौरभ साहू N भारत न्यूज
लोकेशन: अम्बिकापुर, जिला सरगुजा छत्तीसगढ़
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गांधीनगर थाना पुलिस ने डिगमा रोड पर छापेमारी कर दो तस्करों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 58 नशीले इंजेक्शन जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 58,000 रुपये है।
कार्रवाई के प्रमुख बिंदु
- पुलिस ने शुभम विश्वास को हिरासत में लेकर 28 नग रेक्सोजेसिक (बुप्रेनोरफिन) और 28 नग एविल (फेनिरामिन मालिएट) इंजेक्शन बरामद किए।
- शुभम ने कबूला कि वह ये इंजेक्शन उपयोग और बिक्री दोनों करता था।
- पूछताछ में सामने आया कि उसने ये इंजेक्शन फारुख अंसारी से खरीदे थे।
- पुलिस ने शुभम के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और पैसे ट्रांसफर के सबूत जुटाए।
- इसके आधार पर फारुख अंसारी को भी रामानुजगंज से गिरफ्तार किया गया।
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की भूमिका
पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक विकास सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, घनश्याम देवनगन, अरविन्द उपाध्याय और ऋषभ सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
