✍️ N भारत न्यूज़ रिपोर्ट
संवाददाता : सौरभ साहू
लोकेशन : एमसीबी, कोरिया (छत्तीसगढ़)
कोरिया। मनेंद्रगढ़-भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ और कोटाडोल में बीएसएनएल मोबाइल टावरों को हाल ही में अपग्रेड कर 4जी सेवा शुरू की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भाजपा पर सीधा हमला बोला।

उन्होंने कहा –
“भाजपा जनता को गुमराह कर रही है। आज जिन टावरों को अपग्रेड कर 4जी सेवा शुरू की गई है, उनकी स्थापना कांग्रेस शासनकाल में ही की गई थी। उस समय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत जी के प्रयासों से इन टावरों की स्वीकृति मिली थी।”
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस की ही उपलब्धियों पर झूठी वाहवाही लूट रही है। उन्होंने कहा कि –
“कांग्रेस ने ही गांव-गांव तक नेटवर्क सुविधा पहुँचाने का बीड़ा उठाया था। भाजपा सरकार सिर्फ हमारी उपलब्धियों पर अपनी मुहर लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है।”
उन्होंने जानकारी दी कि अब रामगढ़ के 2 टावरों पर 4जी सेवा शुरू हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को तेज़ इंटरनेट और बेहतर नेटवर्क सुविधा मिल रही है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही मझगवां, रेवला और कोटाडोल के अन्य दूरस्थ गांवों में भी 4जी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामीणों की संचार सुविधा और मजबूत होगी।
गुलाब कमरों के इस बयान के बाद क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही डिजिटल कनेक्टिविटी को लेकर ग्रामीणों के बीच अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुट गई हैं।
👉 N भारत – सच्ची खबर, जनता तक
