📰 N भारत न्यूज | बलौदाबाजार
✍️ अर्चना वर्मा, ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
बलौदाबाजार/सिमगा। ग्राम पंचायत कामता में 4 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सड़क निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दीप्ती गोविंद वर्मा (सभापति, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार), जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला, जनपद सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे, सरपंच घनश्याम गिरी, सरपंच महेंद्र कुमार वर्मा (मोहभट्टा), पूर्व सरपंच कोलिहा संतोष साहू, भाजपा कार्यकर्ता अशोक यदु, रोहित साहू, सचिव वीरेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी ओंकार साहू, लक्ष्मण कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए शासन की योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुँचाने का प्रयास लगातार जारी है। युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से गांव में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज हो रही है।
✍️ अर्चना वर्मा, ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
