N bharat,,,सूरजपुर, समाजसेवा में सबसे आगे रहने वाले विभिन्न संगठनों में से एक ऐसा ही संगठन हैं नेचर क्लब सूरजपुर जिनके द्वारा आज 5 वर्ष पूरे होने पर हमारे न्यूज़ के संवाददाता के माध्यम से जनता को एक संदेश के रूप में अत्यन्त हर्ष के साथ बताया कि नेचर क्लब के द्वारा विगत पांच सालों से शाम को 6 बजे से 7 बजे तक निशुल्क भोजन व सुबह 8 बजे नाश्ता सूरजपुर जिला अस्पताल में जिले के दूरांचल क्षेत्रों से आए लोगों को प्रतिदिन नेचर क्लब के द्वारा, नाश्ता व भोजन वितरण किया जाता है , जो कि काफी सराहनीय कार्य के रूप में चर्चा का विषय हैं।। कई गरीब परिवार के मरीजों ने बताया कि हमारे लिए भी बहुत बड़ी बात है कि नेचर क्लब के द्वारा हमारे खाने कि व्यवस्था हो जाने से हमारी पैसे कि बचत हो जाती हैं, और अस्पताल आने के बाद खाने के लिए सोचना नहीं पड़ता जो कि माना जाए तो मरीजों कि आर्थिक रूप से मदद हो जाती है।।
मरीजों व सूरजपुर के लोगों के द्वारा भी समाजसेवी नेचर क्लब कि काफी तारिफ करते हुए कहां ऐसा समाजिक संगठन कि आवश्यकता हर जरूरत कि जगह पर होनी चाहिए, जिससे गरीबों का पेट भरा जाता है, कोई बिना खाए नहीं रह पाता इस संस्था के द्वारा और आपको बता दें कि आज नेचर क्लब सूरजपुर के 5 वर्ष पूरे होने पर सभी मरीजों सहित जिला अस्पताल के डाक्टरों व सूरजपुर के वरिष्ठ लोगों के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं भी दी गई।। इस दौरान नेचर क्लब सूरजपुर के सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, श्रवण जैन,ललन सिंह, विनोद जैन, अशिंका जैन, कमलेश कुसरिया, सहित काफी सदस्य मौजूद रहें।।
