रायपुर, 16 अगस्त 2025: राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सोमनाथ यादव के रूप में हुई है, जो अयोध्या नगर, पुराना चंगोराभाठा स्थित हनुमान मंदिर के पास रहता था। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं परिजनों ने अज्ञात चार लोगों पर मारपीट कर जान लेने का गंभीर आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक की मां के अनुसार, वह पांच मुखी बजरंगबली मंदिर के पास फल बेचने का काम करती हैं। 13 अगस्त की रात करीब 11 बजे चार अज्ञात युवक उनके बेटे सोमनाथ को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए। थोड़ी देर बाद, मृतक की बहन गनेशि यादव ने देखा कि वही चारों युवक सोमनाथ के साथ गाली-गलौज कर रहे थे और उसके दाहिने पैर पर नुकीली वस्तु से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर रहे थे। आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना के तुरंत बाद परिजनों ने गंभीर हालत में सोमनाथ को एम्स रायपुर में भर्ती कराया, जहां 14 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस का पक्ष
डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत मारपीट के कारण हुई है या अत्यधिक शराब सेवन से। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
FIR दर्ज, जांच जारी
सोमनाथ की मां द्वारा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में घटना की चश्मदीद गवाह गनेशि यादव हैं, जिन्होंने पूरी घटना होते हुए देखी। इसके बाद उन्होंने अपने मामा शिव यादव को इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
इलाके में बढ़ा तनाव, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
घटना के बाद चंगोराभाठा और अयोध्या नगर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सक्रियता पिछले कुछ समय से बढ़ी है। इस संबंध में कई बार पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।
