संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
कोरिया जिले के सुप्रसिद्ध “ट्रैफिक मैन” नायक डॉ. महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर देश के सर्वोच्च सम्मानों में शामिल राष्ट्रपति का गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया गया। राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें यह सम्मान भेंट किया।
पिछले दो दशकों से यातायात जन-जागरूकता और समाज सेवा में सक्रिय डॉ. मिश्रा अब तक 500 से अधिक यातायात जागरूकता शिविर स्वयं के खर्चे पर आयोजित कर चुके हैं। उन्होंने लाखों वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण, नि:शुल्क दृष्टि जांच एवं चश्मा वितरण, सड़क के गड्ढे भरना, घायलों की मदद, कुपोषित बच्चों को पोषण आहार वितरण जैसे कार्य किए हैं।
एम.ए. (संस्कृत, राजनीति, समाजशास्त्र) में गोल्ड मेडलिस्ट और वर्तमान में पीएच.डी. स्कॉलर डॉ. मिश्रा ने जिले, संभाग, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर करीब 4 लाख लोगों को ट्रैफिक का पाठ पढ़ाया। उन्होंने प्रमुख चौराहों पर बोर्ड, संकेत चिन्ह लगवाए, और घुमंतु मवेशियों की सुरक्षा हेतु गले में रेडियम बंधवाया।
सम्मान मिलने पर डॉ. मिश्रा ने कहा —
“यह सम्मान मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का है। वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता के सहयोग से ही वृहद पैमाने पर जागरूकता अभियान संभव हो सका। आगे भी यह अभियान नई ऊर्जा और उत्साह के साथ जारी रहेगा।”
सम्मान की घोषणा के बाद जिले भर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। डॉ. मिश्रा ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सबके सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है।
अगर आप चाहें तो मैं इसका एक आकर्षक हेडलाइन और सोशल मीडिया पोस्ट वर्जन भी तैयार कर सकता हूँ, ताकि यह खबर ऑनलाइन अधिक असरदार दिखे।
