संवाददाता: सौरभ साहू
लोकेशन: बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
कोरिया, 13 अगस्त 2025 — वन महोत्सव 2025 के अवसर पर वन विभाग ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत ग्राम पंचायत डोहड़ा भवन के समीप लगभग 1 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन मंडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जनपद अध्यक्ष, सरपंच डोहड़ा सहित ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों को पौधारोपण के बाद उसके संरक्षण और सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बताया गया।

कोरिया वनमंडल बैकुंठपुर में इस योजना के तहत अब तक लगभग 22,500 पौधों का वितरण किया जा चुका है।
