बलौदाबाजार/सिमगा — अर्चना वर्मा ब्यूरो चीफ
ग्राम पंचायत कुकराचुँदा में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक के पास एक 21 से 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सुबह करीब 8 बजे स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना हथबंद थाना को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक नेतराम साहू, आरक्षक प्रशांत दीवान और आरक्षक विजय टोप्पो तुरंत मौके पर पहुंचे।
रेलवे ट्रैक तक सीधा वाहन मार्ग न होने के कारण पुलिस टीम ने लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर स्ट्रेचर के जरिए शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिमगा सीएचसी भेजा।

पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और घटना के कारणों की जांच जारी है।
मुख्य बिंदु:
- सुबह 8 बजे स्टेशन मास्टर ने दी पुलिस को सूचना
- रेलवे ट्रैक के पास पड़ा था युवक का शव
- 2 किमी पैदल चलकर पुलिस ने किया रेस्क्यू
- शव पोस्टमार्टम हेतु सिमगा सीएचसी रवाना
