15 अगस्त से महतारी वंदन योजना का आवेदन सिर्फ बस्तर में ऑफलाइन क्यों लिया जा रहा है वेब पोर्टल से क्यो नही?
N bharat,,,,,रायपुर/12 अगस्त 2025। महतारी वंदन योजना का आवेदन सिर्फ बस्तर संभाग में ऑफलाइन लेने पर सवाल उठाते हुये प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने 15 अगस्त से महतारी वंदन योजना का आवेदन लेने की प्रक्रिया सिर्फ बस्तर संभाग में शुरू करने पर सवाल उठाते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से पूछा बस्तर के अलावा बाकी संभाग की महिलाये भी महतारी वंदन योजना में आवेदन करने का इंतजार कर रही है। नगर निगम चुनाव के दौरान उनसे वादा किया गया था जिन्हें महतारी वंदन योजना नहीं मिल रहा है उन्हें फिर आवेदन का अवसर मिलेगा, फिर 15 अगस्त को महतारी वंदन योजना की शुरुआत सिर्फ बस्तर संभाग के लिए क्यों? रायपुर दुर्ग सरगुजा और बिलासपुर संभाग की महिलाओं के साथ भेदभाव क्यों? चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादा करना और सत्ता मिलने के बाद धोखा बाजी करना भाजपा का चरित्र है विधानसभा चुनाव दौरान एक करोड़ से अधिक महिलाओं से भाजपा ने फार्म भरवाया था अभी भी 40 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और योजना से जुड़ी 2 लाख से अधिक महिलाओं की छटनी की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग को आखिर डर किस बात का है जो ऑनलाईन आवेदन के लिये वेब पोर्टल को चालू नहीं कर रहे हैं बल्कि बस्तर में गुपचुप तरीके से आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग क्या सिर्फ बस्तर की महिलाओं के लिए जिम्मेदार हैं बस्तर के अलावा प्रदेश की बाकी महिलाओं के प्रति विभाग क्यों नहीं सोच रहा।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े 15 अगस्त से पूरे प्रदेश में महतारी वंदन योजना का आवेदन लेने का निर्देश दे। ऑन लाईन आवेदन के लिए वेब पोर्टल को चालू करें। प्रदेश की लाखों महिलाएं महतारी वंदन योजना से जुड़ने के लिए आवेदन के लिए तैयार है और भाजपा ने उन्हें वादा भी किया था।
