N Bharat,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेशआर्चरी संगठन द्वारा एकदिवसी कोचिंग सेमिनार का आयोजन राम सागर पारा के aloha होटल में आयोजित की गई थी, इस सेमिनार को बीएसएफ के हेड कोच मनोज कुमार ने छत्तीसगढ़ से आए हुए, सभी कोच 
कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, राजनंदगांव,RKC , बीजापुर,Dantewada,दुर्ग ,बालोद, मुंगेली, गरियाबंद , बिलासपुर, अंबिकापुर, रायपुर, ऐसे 20 जिलों से 30 कोच छत्तीसगढ़ में कोचिंग प्राप्त किए है
इंटरनेशनल कोचBSF के मनोज कुमार ने बहुत बारीकी से तकनीकी ज्ञान देते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी कैसे आगे बढ़े कैसे नेशनल में मेडल लाइन छोटी-छोटी चीजों पर छत्तीसगढ़ के कोचों को जानकारी दी
इस अवसर पर तीरंदाजी संघ के महासचिव आयुष मुरारका ने कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा का स्वागत पुष्पहार से किया
शाम को समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष यशस्वी मुख्यमंत्री *विष्णु देव साय* जी ने अपने कर कमलो से सभी कोच का सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया
*माननीय मुख्यमंत्री* ने अपने संबोधन में कहा की बचपन में मैं भी तीरंदाजी करता था, और आदिवासी कोरवा समाज के लोग आज भी तीर कमल लेकर चल चलते हैं ,और अपनी शान समझते हैं ,
*आदरणीय मुख्यमंत्री* जी ने यह भी कहा की अति शीघ्र तीरंदाजी की दो अकादमी एक जशपुर में और दूसरी अकादमी रायपुर में एनटीपीसी द्वारा लगभग 20 करोड रुपए की राशि से बनाया जा रहा है,
कार्यक्रम में विशेष रूप से खेल मंत्री टंकराम वर्मा जी, दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी ,ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया जी, भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका विशेष रूप से उपस्थित रहे ,संघ के महासचिव आयुष मुरारका ने मुख्यमंत्री जी को मोमेंटो देक
खेल मंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के कोच से मिलते हुए
: कोच को प्रमाण पत्र देते हुए मुख्यमंत्री
कोच को प्रमाण पत्र देते हुए मुख्यमंत्री साथ में खेल मंत्री टांक राम वर्मा जी छत्तीसगढ़ ओलिमिक के महासचिव विक्रम सिसोदिया जी
कोच को प्रमाण पत्र देते हुए मुख्यमंत्री साथ में खेल मंत्री टांक राम वर्मा जी दुर्ग सांसद विजय बघेल जी छत्तीसगढ़ ओलिमिक के महासचिव विक्रम सिसोदिया जी ऑल इंडिया आर्चरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका जी
इंटरनेशनल कोच मनोज कुमार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स रैंक इंस्पेक्टर स्मृति समान प्राप्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन श्री विष्णु देव साय जी
ओलिमिक मीटिंग सम्पत होने के बाद ग्रुप फोटो
एक दिवसीय कोचिंग सेमिनार का आयोजन
छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के द्वारा
