N bharat,,, बिलाईगढ़ सारंगढ़ में लागतार गौ तस्कर करने वाले के खिलाफ मोर्चा खोल रहे है भारतीय जनता पार्टी के मंडल सरसीवा मंत्री .सेत लहरे और यूवा साथी के साथ खबर लगते ही घटना स्थल पुलिस की टीम के साथ पहुंची 5/6 घण्टे की कड़ी मेहनत से गौ तस्कर को रोकने में सफल रहा आगे खबर यह है की इसमें अंजाम देने वाले मेन आरोपी परहार केवल गौ तस्कर एजेंट पुलिस के हाथ लगा जांच में पुलिस लगी हुई है जो गौ तस्कर डीलर खोज में लगी थाना प्रभारी गौ तस्करी .
..गौ सेवक व सरसीवा थाना प्रभारी मैडम के माध्यम से पकड़ी गई जिमसे 22 गौ माता मिली बहुत गंभीर हालत व हृदय विदारक घटना.. मेरे साथी गौ सेवक खिलेश भाई..संतोष यादव भैया और रामदुलार भैया जी भी रहे ड्रा.सेत लहरे ने बताया अब हर कार्यक्रता जागरूक है इस प्रकार का अंजाम देने वाले पर मिलकर कार्यवाही कराएंगे और गौ तस्कर करने वाले को जेल के सुलको तक पहुंचाएंगे
