N bharat,,,,बेमेतरा के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में हुआ भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा ऐतिहासिक परिवर्तन – विधायक दीपेश साहू

23 बालिकाओं को साइकिल वितरण, नवप्रवेशी छात्रों को गणवेश व पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गईं
बेमेतरा, 11 जुलाई 2025।
आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का मन मोह लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वालों बच्चों का उत्सावर्धन करते हुए सम्मान राशि भेंट की l विद्यालय की प्राचार्य कविता वाजपेई ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय में नाली निकासी की समस्या, मैदान समतलीकरण और जर्जर भवन की मरम्मत अथवा नवीन निर्माण की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू ने 23 छात्राओं को स्वरस्वती साईकिल योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल प्रदान की गईं तथा नवप्रवेशी बच्चों का तिलक कर एवं मिठाई खिलाकर उत्सवपूर्वक स्वागत किया गया। उन्हें गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया।l कार्यक्रम मे विद्यालय मे उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वालों बालिकाओं को प्रसस्ती पत्र भेटकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ll
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी स्वरस्वती माता की जयघोष के साथ अपना उद्बोधन आरंभ किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को रुचि आधारित, कौशल आधारित शिक्षा दी जा रही है जिससे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।”उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, परिश्रम और सोशल मीडिया से दूरी जैसे विषयों पर संवाद किया। उन्होंने कहा कि —जब तक आप खुद आगे नहीं बढ़ेंगे, कोई और आपको आगे नहीं बढ़ा सकता। सरकारी स्कूलों के बच्चों ने देश-दुनिया में टॉप कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है।”पूर्व में शिक्षक रहे विधायक श्री साहू ने कहा कि उन्होंने जन सेवा के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया और शिक्षा व युवा कल्याण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय के भवन निर्माण हेतु वे निरंतर प्रयासरत हैं तथा छात्रों की मांग पर किसी भी प्रकार की शैक्षणिक आवश्यकता को प्राथमिकता देंगे। विधायक ने यह भी बताया कि बेमेतरा को 6 करोड़ रुपए की लागत से भव्य ‘नालंदा परिसर’ लाइब्रेरी, केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है, साथ ही छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है जिससे ग्रामीण व किसान परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को सुविधा मिल रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के वरिष्ठ नेतृत्व की मंशा के अनुसार प्रदेशभर के विद्यालयों में प्रवेश उत्सव का आयोजन विद्यार्थियों के आत्मबल और उल्लास को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।”उन्होंने छात्रों से माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से शिक्षा पथ पर आगे बढ़ने की अपील की तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत की गई कलाओं को जीवन में अपनाने का सुझाव भी दिया। नगर पालिका अध्यक्ष ने नालंदा परिसर ,केंद्रीय विद्यालय और निःशुल्क कोचिंग जैसे योजनाओं के लिए विधायक श्री साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में सहयोगी संस्था प्रमुख सुभाष चौबे और सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष युगल किशोर देवांगन, पार्षद पंचू साहू, चांदनी रोशन दत्ता, लक्की साहू, विकास तंबोली, नीतू कोठारी, रवि मुलवानी, सिमरन ताम्रकार, सोसायटी अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा, हर्षवर्ध“”“शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रेम लता नेमा गुप्ता, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष दोहाई वर्मा, धर्मेन्द्र साहू, मीनू पटेल, सीलू साहू, अनिल रजक, परमेश्वर साहू, राकेश वर्मा, राजीव तंबोली, सहयोग संस्था के अध्यक्ष सुभाष चौबे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण सुनील झा, नजोर अली, आरू साहू, योगेंद्र वर्मा, प्रमोद ठाकुर, पी.एस. राजपूत, रामेश्वर बंजारे, सपना तिवारी, सावित्री वर्मा, रेणुका अग्रवाल, नरेंद्र देवांगन, सुनीता बंजारे, कौशल वर्मा, राखी सोनी, हीरेन्द्र साहू, नीता गायकवाड़ आदि उपस्थित रहे।
